दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री Tulsi Silavat ने BJP कार्यकर्ताओं की बैठक

ग्वालियर में पूरे प्रदेश की तरह 5 फरवरी से विकास यात्रा का दौर शुरू हो रहा है और विकास यात्रा की तैयारी के लिए जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर पहुंच चुके हैं। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में प्रभारी मंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया । अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली और विकास यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसी कड़ी में प्रभारी मंत्री आज तहसील भितरवार के ग्राम वनवार में पहुंचकर पीएम आवास, आंगनवाड़ी अशासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करने सहित स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं की जमीनी हकीकत भी जानेंगे..
You May Also Like