‘जी ले जरा’ में नजर आयेंगी Alia and Katrina
- Posted on 03 Feb,2023
- Entertainment
- By NEWSDESK

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और कटरीना कैफ ‘जी ले जरा’ में एक्ट करती नज़र आएंगी। यह जोया अख्तर द्वारा लिखित और उनके भाई फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म है।दोनों कलाकार को बीते शनिवार को मुंबई में जोया अख्तर के घर पर स्पॉट किया गया।
दोनो को एक साथ देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि आलिया और कैटरीना अपनी फिल्म ‘जी ले ज़रा’ पर चर्चा करने के लिए ज़ोया से मिलने गईं जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी होंगी। आलिया ने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना था। पैपराज़ी और फैन पेज पर पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में कैटरीना को ज़ोया के घर से निकलते हुए भी देखा गया था। वह व्हाइट टॉप ब्लू जींस और जैकेट में नजर आ रही थीं।
‘जी ले ज़रा’ एक ऐसी फिल्म जिसमें आलिया भट्ट प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ पहली बार एक रोड ट्रिप फिल्म में एक साथ दिखाई देंगी। इसे फरहान द्वारा निर्देशित किया जाएगा जो एक दशक के बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटेंगे उनकी आखिरी फिल्म 2011 की ‘डॉन 2’ थी। इसे भी उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनाया जाएगा। आलिया इससे पहले ‘गली बॉय’ में जोया के साथ काम कर चुकी हैं। प्रियंका ने उनके साथ ‘दिल धड़कने दो’ और कटरीना ने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में काम किया है। फिल्म को रीमा कागती और जोया अख्तर ने लिखा है जिन्होंने इससे पहले ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्में लिखी हैं।