Animal में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे Ranbir

बॉलीवुड के युवा अभिनेता रणबीर कपूर मार्च माह में एक बार फिर दर्शकों के दरबार में आने की तैयारी में है।फिल्म एनिमल को लेकर हो रही है जिसमें वे पहली बार पूरी तरह से ग्रे शेड भूमिका में दिखाई देंगे। कुछ वक्त पहले उनका एनिमल से लुक जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट से अब रणबीर कपूर का एक वीडियो लीक हुआ है जो चर्चा का केन्द्र बन गया है। रणबीर कपूर के फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। ये वीडियो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के सेट का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर नीले कलर के सूट में जेब में हाथ डाले कार के सहारे खड़े हैं। वहीं दूसरे दृश्य में वे उल्टे हाथ से सिगरेट के कश ले रहे हैं साथ ही कार की डिक्की खुली है जिसमें बंदूकें नजर आ रही हैं और रणबीर का हाथ डिक्की के ढक्कन पर है। इन दोनों दृश्यों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एनिमल में रणबीर कपूर गैंगस्टर की भूमिका में हैं। उनके बड़े-बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी ने लोगों का ध्यान खींचा है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 से टकराएगी। कबीर सिंह के बाद यह संदीप रेड्डी की दूसरी हिन्दी फिल्म है। कबीर सिंह मूल रूप तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी जिसका निर्देशन भी संदीप ने ही किया था। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खासा पसन्द आया है और दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म रोमांस का नया अंदाज दर्शकों के सामने रखेगी।

You May Also Like