Madhya Pradesh में 2023 के इलेक्शन को लेकर Congress ने तैयारियां तेज

मध्यप्रदेश में 2023 के इलेक्शन को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं कांग्रेस की निगाहें ग्वालियर चंबल अंचल के दलित वोट बैंक पर है| ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ दलित वोटर्स को साधने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आ रहे हैं 5 फरवरी रविदास जयंती को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान में रविदास जयंती का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा| इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ लोगों को संबोधित करेंगे ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में इसको लेकर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई है कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का दावा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के दौरे से बीजेपी में हड़कंप मचा है यही वजह है कि 5 फरवरी के दिन कमलनाथ के दौरे के ठीक समय मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आ रहे हैं, कांग्रेस का दावा है कि 2023 के इलेक्शन में बीजेपी को करारी शिकस्त मिलेगी इस बार 2023 के चुनावी रण में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होगी| कॉन्ग्रेस चुनावों से ठीक पहले ग्वालियर चंबल अंचल में कमलनाथ के एक्शन प्लान पर बेहद खुश नजर आ रही है|
You May Also Like