Samajwadi Party ने ग्वालियर की जिला कार्यकारिणी घोषित की

समाजवादी पार्टी ने ग्वालियर की अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेश यादव ने चार उपाध्यक्ष एक महासचिव छह जिला सचिव सहित बारह कार्यकारिणी सदस्य घोषित किए हैं। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी महंगाई बेरोजगारी सहित जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जाएगी। समाजवादी पार्टी जनता को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराएगी और जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जाएगी। समाजवादी पार्टी का दावा है कि वह इस विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहेगी। कोई भी दल उसकी अनदेखी नहीं कर पाएगा। समाजवादी पार्टी ने अपने मीडिया प्रभारी सहित महिला अध्यक्ष श्री कुमारी देवी के नाम की भी घोषणा की है। उपाध्यक्ष के रूप में राम दुलारे सिंह मोहम्मद रईस पटेल धीरज परिहार को चुना गया है जबकि महासचिव हरेंद्र सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा जिला सचिव के रूप में राजू भैया कोरी, जितेंद्र सिंह, प्रभु दयाल बाथम, शाहिद खान, सतीश शर्मा और केशव सिंह यादव को नामित किया गया है।