भारत की तरह पाक नहीं बना सकता अलग-अलग टीम : Akmal

लाहौर। भारतीय टीम टी20 और एकदिवसीय में अलग-अलग टीम की रणनीति पर चल रही है। इसी को देखते हुए एकदिवसीय टीम की कप्तानी जहां रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं टी20 की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट में भी इसी प्रकार प्रारुपों के अनुसार टीम चयन की मांग को लेकर पूर्व कप्तान कामरान अकमल ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाक बोर्ड (पीसीबी) इसमें सक्षम नहीं है। अकमल ने कहा कि हमारे यहां घरेलू क्रिकेट उस स्तर पर नहीं है कि दो से तीन टीमें बनायी जा सकें। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा ‘पहले एक तो टीम पूरी बना ली जाय। साथ ही कहा कि आप साल 2018-19 में 2 या 3 टीमें बना सकते थे। तब देश में घरेलू क्रिकेट कुछ ठीक था पर अब ऐसा नहीं है। हमने घरेलू क्रिकेट को आगे नहीं बढ़ने दिया उसे रोक दिया। जिसका परिणाम सामने है। अब हमारे लिए एक अच्छी टीम बनाना कठिन हो रहा है। भारतीय टीम ने एकदिवसीय सीरीज में उसी न्यूजीलैंड को हराया है जो हमें हराकर गयी थी। यही दोनो टीमों में अंतर है। भारत में घरेलू क्रिकेट ढ़ांचा अच्छो होने से वे दो या तीन टीमें बना सकते हैं पर हम नहीं।