IndianTeam एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे एकदिवसीय में भी हराकर सीरीज में 3-0 की जीत दर्ज की है। तीसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा  सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और स्पिनर कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। इंग्लैंड टीम ने हाल ही में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं अब तक पहले स्थान पर चल रही कीवी टीम चौथे नंबर पर खिसक गयी है। तीसरे एकदिवसीय से पहले तीनों टीमें 113 अंकों लेकर बराबारी पर थीं पर तीसरे मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम के अब 114 रेटिंग अंक हो गये हैं। वहीं पहले स्थान पर चल रही इंग्लैंड की टीम अब 113 अंक लेकर पहले दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके पास 112 अंक हैं। वहीं कीवी टीम 111 रेटिंग अंक के साथ ही चौथे स्थान पर खिसक गयी है। इंग्लैंड के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में शीर्ष पर आने का अवसर है पर इसके लिए उसे यह सीरीज 3-0 से जीतनी होगी। 
You May Also Like