जेएनयू के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर बवाल

नई दिल्ली। 25 जनवरी।
उधर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बवाल थम नही कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर एक  नया मामला सामने आया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित तौर पर आज बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोहराया है कि बिना अनुमति के परिसर में छात्रों की बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। निहित स्वार्थ वाले लोगों/संगठनों को शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने से रोकने के लिए विश्वविद्यालय सभी उपाय कर रहा है। स्मरण हो कि सरकार द्वारा इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है व पहले ही कई प्लेटफार्मों से इसे ब्लॉक कर दिया गया है।
इसके पूर्व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मंगलवार को प्रशासन द्वारा परिसर में बिजली की आपूर्ति काट देने के बाद भारी अराजकता और हिंसा देखी गई थी।  कई छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए जेएनयू छात्र संघ कार्यालय में एकत्र हुए थे। अधिकारियों ने स्क्रीनिंग को रोकने के लिए इंटरनेट को भी बंद कर दिया था।  जिसके उपरांत  हिंसा व पत्थरबाजी की घटना हो गई थी। कुछ लोगों ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छात्र संगठन ने हिंसा फैलाई जबकि एबीवीपी के छात्र संघ अध्यक्ष आरोपों का खंडन कर कहा कि जेएनयू में बाहर के असामाजिक तत्वों का प्रवेश कर एसएफआई व जामिया के छात्रों द्वारा बवाल मचाया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
You May Also Like