सिंघम अगेन में फिर साथ होंगे Rohit And Ajay
- Posted on 05 Dec,2022
- Entertainment
- By NEWSDESK

बालीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी अब सीरीज सिंघम के 3रे भाग सिंघम अगेन में फिर से अजय देवगन के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा सिंघम अगेन का फिल्मांकन अजय देवगन द्वारा अपने अगले निर्देशन भोला के साथ किए जाने के बाद शुरू होगा। रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत सबसे पहले 2011 में अजय देवगन की सिंघम से की थी और उसके बाद वर्ष 2014 में सिंघम रिटन्र्स आई। रणवीर सिंह की सिम्बा (2018) के साथ एक और पुलिस वाले का किरदार सामने आया। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 2021 में फ्रैंचाइजी में शामिल हुई।खतरों के खिलाड़ी के प्रचार के दौरान रोहित शेट्टी ने पुष्टि की थी कि सिंघम 3 पर काम चल रहा है। मैं सिंघम के अगले अध्याय पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। सर्कस रिलीज होने के बाद हम अगले साल अप्रैल में फिल्म शुरू करेंगे। जबकि सिंघम तकनीकी रूप से सिम्बा और सूर्यवंशी का हिस्सा है मुझे अजय के साथ काम किए काफी समय हो गया है।