Dil Diyan Gallan में माता-पिता के बीच मतभेदों को बताया
- Posted on 05 Dec,2022
- Entertainment
- By NEWSDESK

आगामी फैमिली ड्रामा दिल दियां गल्लां शो में माता-पिता और बच्चों के बीच मतभेदों के कारण होने वाले दर्द और पीड़ा के बारे में बताया गया है। यह कावेरी द्वारा अभिनीत अमृता के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने माता-पिता और दादा-दादी के बीच के मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करती है। अभिनेता पंकज बेरी और कावेरी प्रियम ने इस शो में अपनी भूमिकाओं के बारे में बात की है। कावेरी कहती हैं जब मैंने पहली बार कहानी के बारे में जाना तो मैं तुरंत उन पात्रों और भावनाओं से जुड़ गई जो उन्हें घेरे हुए थे। मेरे चरित्र अमृता की एक दिलचस्प भूमिका है क्योंकि वह वह है जो कहानी में क्रांति लाती है।दूसरी ओर पंकज को एक उदास पिता के रूप में दिखाया गया है क्योंकि उसका बेटा करियर की खातिर विदेश चला गया है लेकिन पंकज का अहंकार हमेशा उसे उससे मिलने या उनके मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करने से रोकता है। बता दें कि कावेरी अपने पहले टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के में नकारात्मक भूमिका के लिए जानी जाती हैं।