Shahrukh Khan ने की डंकी की शूटिंग पूरी
- Posted on 05 Dec,2022
- Entertainment
- By NEWSDESK

बालीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी कर ली है। इसी खुशी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूट लोकेशन से एक वीडियो पोस्ट किया और इसे एक सफल प्रोजेक्ट बनाने के लिए सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय और फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया।वीडियो में शाहरुख काले कोट में नजर आ रहे हैं और साथ ही उन्होंने अपनी पोशाक से मैच करने के लिए काला चश्मा भी लगाया हुआ है। उन्होंने कहा यहां सऊदी में डंकी के साथ शूटिंग शेड्यूल पूरा करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है।उन्होंने लिखा सऊदी अरबियासंस्कृति मंत्रालय टीम और उन सभी के लिए शुक्रान जिन्होंने डंकी के इस शूट शेड्यूल को इतना सहज बना दिया।अभिनेता ने तब निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ-साथ डंकी के निर्माण में शामिल सभी कलाकारों और चालक दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डंकी की शूटिंग करना प्यारा था और उन्होंने अपने देश के शानदार स्थानों पर फिल्म बनाने की अनुमति देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।