Dabra में हुई 35 लाख की लूट के खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक Amit Sanghi ने की आरक्षक अविनाश पटसरिया की तारीफ
- Posted on 01 Dec,2022
- Madhya Pradesh
- By NEWSDESK
डबरा में हुई 35 लाख की लूट के खुलासे के बाद ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ग्वालियर आईजी से डबरा सिटी थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक अविनाश पटसरिया की तारीफ की और बताया कि यह वह पुलिस आरक्षक है जिसकी इस खुलासे में मुख्य रही है|
आपको बता दें कि डबरा सिटी थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक अविनाश पटसरिया सूचना संकलन का काम करते हैं लेकिन इसके साथ साथ उनका नेटवर्क अधिक होने के कारण डबरा सिटी थाने में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं| डबरा में हुई चोरी या लूट की वारदातों में अपराधी तक पहुंचने में अविनाश पटसरिया की अहम भूमिका रहती है या यूं कहें कि अपराधी कितना भी सांथिर हो अविनाश पटसरिया के हाथों से नहीं बच पाता है| यही कारण है कि डबरा सिटी थाने में थाना प्रभारी कोई भी हो अविनाश पटसरिया खास हो ही जाता है| अगर बात करें थाना प्रभारियों की तो अधिकतर थाना प्रभारियों को चापलूसी करने वाले बंदे पसंद आते हैं लेकिन अविनाश पटसरिया डबरा में काबिलियत के दम पर टिके हुए हैं| डबरा में हुई 35 लाख की लूट में भी अपराधी तक पहुंचने में और पूरी लूट ट्रेस करने में अविनाश पटेरिया की एक अहम भूमिका रही है| यही कारण है कि ग्वालियर एसपी संगी को इस आरक्षक की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया|