"AAP" द्वारा श्रवण कुमार आदोलन किया शुरू
- Posted on 26 Nov,2022
- Madhya Pradesh
- By NEWSDESK
आम आदमी पार्टी ग्वालियर द्वारा श्रवण कुमार आदोंलन शुरू किया गया है जिसमें वृद्ध बुजुर्गों के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन्हें वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य मदद दिलाने के लिए वार्ड स्तर पर कार्यक्रम चलाया जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष शर्मा (रिंकू भैया) के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश सरकार से वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग,विधवा एवं मूकबधिर को ₹3000 एवं सभी वृद्धों को पेंशन चालू कराने हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा मांग की गई है। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कहा कि एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन काल में इतना टैक्स दे चुका होता है कि जीवन भर उस टैक्स को अगर बचाए तो बुजुर्ग अवस्था में बेहतर जीवन यापन कर सकता है क्योंकि यह पूरा टैक्स सरकार के पास जाता है इसलिए सरकार को बुजुर्गों की मदद के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए और उनके वृद्धावस्था पेंशन भी बढ़ाई जानी चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान अन्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।