BJP नेता रमेश मेंदोला के घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला, कहा- दादा आपका बच्चा हूं, आशीर्वाद दीजिए
- Posted on 20 Jun,2022
- Madhya Pradesh
- By Admin

दरअसल इंदौर में महापौर प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेजी से शुरू हुआ है। कांग्रेस इस मामले में भाजपा से आगे निकल चुकी है क्योंकि कांग्रेस में शुरू से प्रत्याशी तय था मगर भाजपा अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से जनसंपर्क कर रहे हैं। जनता के बीच जाकर विजन बता रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।
रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला जब जनसंपर्क करने पहुंचे तो उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में शुक्ला भाजपा के कद्दावर नेता, दो नंबर से विधायक रमेश मेंदोला के नंदानगर स्थित घर पहुंचे। मेंदोला के बड़े भाई प्रकाश मेंदोला से आशीर्वाद लिया और इस दौरान खूब हंसी मजाक हुआ। बाद में रमेश मेंदोला से फोन पर बात की। फोन पर शुक्ला ने मेंदोला से कहा कि दादा, मैं आपका बच्चा हूं आपका आशीर्वाद चाहिए। दादा ये भाजपा-कांग्रेस की बात नहीं है, इंदौर की बात है। आपका आशीर्वाद जरूरी है। इस दौरान बात करते हुए शुक्ला हंसते हुए भी नजर आए। तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इधर रविवार सुबह भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव भी जनसंपर्क के लिए निकले। वे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मिले और मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेला।