ग्वालियरः मेयरी के लिए क्या शोभा बनाम शोभा में जंग?, अनूप की सिंधिया से मुलाकात के बाद अटकलें
- Posted on 11 Jun,2022
- Idhar Udhar Ki
- By Admin

कांग्रेस से दमदार मेयर उम्मीदवार शोभा सिकरवार का नाम सामने के बाद बीजेपी भी अब शोभा कार्ड चल सकती है। इन खबरों को उस समय बल मिला जब पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा बीते रोज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नगरागमन पर जयविलास पैलेस पहुंचकर मिले और निकाय चुनावों पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार खबरें आ रही है कि कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार के चयन के बाद भाजपा को फिर से रणनीति बनानी पड़ रही है, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार शोभा सिकरवार की पकड़ और लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इसी के बाद से भाजपा में मंथन तेज हो गया है। ग्वालियर प्रवास पर आये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निकाय चुनावों पर काफी बैठकें ली है और कार्यकर्ताओं के निवासों पर भी पहुंचे। वहीं पार्षद से लेकर मेयर उम्मीदवारों पर चिंतन किया। इसी क्रम में बीते रोज सिंधिया से महल में मिलने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी पहुंचे। अनूप की आजकल सिंधिया से नजदीकियां काफी है। दोनों नेताओं में लंबी चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो अनूप की धर्मपत्नी शोभा मिश्रा भी अब मेयरी की दौड़ में इस मुलाकात के बाद आ गई है। खबरीलाल को पता चला है कि सिंधिया के साथ मुलाकात में शोभा का नाम सामने आया है। क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार के सामने भाजपा किसी मजबूत, लोकप्रिय और जमीनी पकड़ वाले उम्मीदवार को उतारना चाहती है। अगर शोभा मिश्रा को पार्टी टिकट देती है मुकाबला रोचक हो सकता है। हालांकि अनूप मिश्रा ने अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। लेकिन उससे पहले अगर धर्मपत्नी मेयरी लड़ती है ये उनके कमबैक की ओर बड़ा कदम होगा।